प्रेग्नेंट लिन लैशराम ने पति और फ्रेंड्स संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, वाइट ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं रणदीप हुड्डा का वाइफ

Monday, Dec 22, 2025-04:26 PM (IST)

मुंबई. एक्टर रणदीप हुड्डा के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। उनकी पत्नी लिन लैशराम प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वह अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इसी बीच हाल ही में मॉम-टू-बी लिन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।

SaveClip

 

लिन लैशराम ने शेयर कीं बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें
लिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जन्मदिन की कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वह काफी खुश और सुकून भरे मूड में नजर आ रही हैं। पति रणदीप हुड्डा उनकी खुशियों में उनका पूरा साथ दे रहे हैं। इस खास मौके पर लिन के कुछ करीबी दोस्त भी नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Lin Laishram (@linlaishram)

इन तस्वीरों के साथ लिन ने कैप्शन में लिखा-‘प्यार, दोस्तों के साथ हंसी और कृतज्ञता से भरे दिल के साथ पूरा हुआ जन्मदिन का जश्न। आने वाले समय में एक और प्यारी सी खुशखबरी। जन्मदिन की शुभकामनाओं और ढेर सारे प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।’
SaveClip

 
2023 में रचाई थी शादी
बता दें, रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने साल 2023 में शादी रचाई थी। दोनों ने मणिपुर के इंफाल में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए थे, जिसकी तस्वीरें उस समय खूब वायरल हुई थीं। वहीं, अब ये कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने को तैयार है।

SaveClip


वर्कफ्रंट पर रणदीप हुड्डा
अगर रणदीप हुड्डा के काम की बात करें तो वह हाल ही में सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे, जहां उन्होंने एक नेगेटिव किरदार निभाया था। आने वाले समय में रणदीप कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं, जिनमें मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ और विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओ रोमियो’ शामिल हैं।
   


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News