रणवीर-दीपिका ने दिखाया अपनी बेटी दुआ का चेहरा! वायरल तस्वीरों में लाडली को सीने से लगाए दिखी एक्ट्रेस
Thursday, Dec 19, 2024-03:04 PM (IST)
रणवीर-दीपिका ने दिखाया अपनी बेटी दुआ का चेहरा! वायरल तस्वीरों में लाडली को सीने से लगाए दिखी एक्ट्रेस
मुंबई: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इसी साल सितंबर के महीने में प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं। कपल ने अपनी लाडली का नाम दुआ रखा है। इस समय रणवीर और दीपिका की बच्ची संग प्यारी से तस्वीरें वायरल हो रही है।
जहां कुछ तस्वीरों में दीपिका बेबी को बाहों में लिए हैं। वहीं एक तस्वीर में बेबी का चेहरा दिख रहा है।
कई यूजर्स ऐसा कहते नजर आ रहे हैं किरहे हैं कि तस्वीरों में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि उनकी बच्ची दुआ है। हालांकि जब इन तस्वीरों की पड़ताल की तो ये दावा झूठा निकला।
सबसे पहले इन तस्वीरों को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल पर खोजना शुरू किया। हालांकि दोनों जगह पर कुछ भी इन तस्वीरों से जुड़ा हुआ नहीं मिला।
उसके बाद जब इन तस्वीरों को Decopy.ai से चेक किया गया तो ये तस्वीरें फेक मिली। ये सभी तस्वीरें AI जनरेट की हुई मिलीं।
दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर इस साल फरवरी की शुरुआत में शेयर की थी। बच्ची का जन्म सितंबर में हुआ और तब से फैन्स इस इंतजार में हैं कि वो अपनी बिटिया को अपने फैन्स से कब मिलवाएंगे। दिवाली के मौके पर, दीपवीर ने अपनी बेटी की झलक तो दिखाई, लेकिन उसमें केवल बिटिया का पैर दिख रहा था और इसी के साथ उन्होंने बताया कि उसका नाम क्या रखा है। इसके बाद से दीपिका या रणवीर में से किसी ने भी बेटी के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की है।