दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की जान बनीं दीपिका पादुकोण, जींस-टॉप में दिखा दुआ की मॉम का पहले वाला अंदाज
Saturday, Dec 07, 2024-04:39 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब मां बन गईं हैं। दीपिका ने इसी साल सितंबर के महीने में प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है। दीपिका इस समय काम से ब्रेक लेकर तीन महीने की अपनी बेटी दुआ के साथ घर पर समय बिता रही हैं।
हाल ही में न्यू मॉम को दीपिका को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बेंगलुरु में हुए कॉन्सर्ट में देखा गया। दीपिका ने बेटी के जन्म के बाद दिलजीत के कॉन्सर्ट में अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस देकर फैंस को सरप्राइज कर दिया।दीपिका सादे कपड़ों में दिलजीत के काॅन्सर्ट में झूमती दिखीं। इतना ही नहीं 'लवर' गाने पर झूमती- नाचती दीपिका चंद मिनटों के लिए स्टेज पर आकर सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं।
लुक की बात करें तो कॉन्सर्ट को एंजॉय करने के लिए एकदम सादा- सिंपल लुक चुना।गोल नेकलाइन वाली बेसिक सी हाफ स्लीव्स टी-शर्ट में उनका अंदाज कमाल लगा। इसके साथ उन्होंने ब्लू स्ट्रैट लूज फिटेज डेनिम जींस पेयर की। ऐसे में उनका ओवरऑल ब्लू- वाइट के कॉम्बिनेशन वाला लुक कूल वाइब्स दे गया।
उन्होंने हाथ में कुछ ब्रेसलेट पहने, तो कॉन्सर्ट में दिया जाने वाला लाइट बैंड भी उनके हाथ में चमकता दिख रहा है। वहीं, वाइट शूज के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया।
जितना ही उनके लुक को स्टनिंग बना गया। मेकअप को न्यूड लिप्स के साथ एकदम सटल रखते हुए दीपिका ने अपने हेयर स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया। वह हमेशा की तरह मिडिल पार्टीशन के साथ सॉफ्ट कर्ल वैवी हेयर में दिखीं।