प्रेग्नेंसी में Deepika Padukone को होती थी नींद की समस्या, बोलीं-मेरी फैसले लेने की क्षमता प्रभावित..

Thursday, Oct 10, 2024-11:15 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में पहली बार मां बनी हैं। पिछले महीने एक्ट्रेस और उनके पति रणवीर सिंह ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। हालांकि, कपल ने अभी तक अपनी लाडली का चेहरा और नाम रिवील नहीं किया है। इसी बीच दीपिका ने नींद की कमी और बर्नआउट से निपटने के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि यह उनके निर्णय लेने को कैसे प्रभावित कर सकता है।

 

हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने बर्नआउट के बारे में बात करते हुए कहा, "जब आपको नींद की कमी हो जाती है या आप थक जाते हैं तो आप जो निर्णय लेते हैं, वह काफी प्रभावित होता है। मुझे लगता है कि कभी-कभी मैं सच में इसे महसूस कर सकती हूं। मुझे पता है कि कुछ दिनों से मेरी नींद पूरी नहीं हो रही है और मैंने अपनी देखभाल भी नहीं की है तो काफी हद तक मेरे फैसले लेने की क्षमता प्रभावित होती है।" 

दीपिका ने बताया कि कैसे लोग अक्सर गलत भावनाओं, खास तौर पर ट्रोलिंग को अपने अंदर कैद कर लेते हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने फैंस को इससे सीखने और आगे बढ़ने का संदेश दिया है।

 

उन्होंने कहा, "दर्द, गुस्सा और इनमें से कुछ भावनाओं को महसूस करना और उससे सीखना बिल्कुल सामान्य है। बड़ी तस्वीर यह है कि आप उस आलोचना से कैसे निपटते हैं और आप इसका पॉजिटिव तरीके से कैसे इस्तेमाल करते हैं और खुद पर काम करते हैं। आपको मेहनत करनी होगी और धैर्य रखना होगा।"

काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में की थी तो इसे लेकर रणवीर ने कहा कि उनकी बेबी ने भी फिल्मों में डेब्यू कर लिया है। कुछ दिनों पहले 7 अक्टूबर को दीपिका की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News