शादी में आए मेहमानों को दीपवीर ने दिया ये खास तोहफा, देखें तस्वीरें
Friday, Nov 23, 2018-02:57 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में आए मेहमानों को एक खास तोहफा दिया है। महमानों को विदाई में खूबसूरत सिल्वर प्लेटेड फोटोफ्रेम गिफ्ट में दिया।
अब इन फोटोफ्रेम्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोफ्रेम करने वाले ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। कैप्शन में लिखा- ''खूबसूरती अति सूूक्ष्मता में हैं। मगर ये चुनौतीपूर्ण भी है। दीपिका-रणवीर की शादी के गिवअवे गिफ्ट्स बनाना हमारे लिए खुशी की बात है। फ्रेम के अंदर की फोटो सिर्फ प्रेजेंट करने के लिए लगाई गई हैं। इसकी जगह पर दीपवीर द्वारा लिखा गया कमेंट था।''
बता दें कि खूबसूरत फोटोफ्रेम को आइवरी और गोल्डन गिफ्ट बॉक्स में पैक कर के दिया गया था। हाल ही में दोनों कलाकार बेंगलुरु रिसेप्शन कर वापिस मुंबई लौटे हैं।