पत्नी ऐश्वर्या से अलग होकर भी उनसे दूर नहीं हैं Dhanush, ससुर रजनीकांत के घर के पास खरीदा बंगला
Thursday, Jul 25, 2024-10:52 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और दामाद धनुष अब एक साथ नहीं है। कपल ने शादी के 20 साल बाद 2022 में अपने अलग होने की घोषणा की थी। वहीं, यह एक्स कपल अलग होकर भी एक दूसरे से दूर नहीं है। जी हां, धनुष ने हाल ही में अपने ससुर रजनीकांत के घर के पास एक नया अपार्टमेंट खरीदा है। एक्स वाइफ के पास यह घर खरीदने को लेकर एक्टर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
दरअसल, बीते दिनों धनुष ने अपनी फिल्म 'रायन' का म्यूजिक लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने रजनीकांत के घर के बगल में बंगला लेने की बात का खुलासा किया।
उन्होंने कहा, "अगर मुझे पता होता पॉएस गार्डन के पास घर लेना इतना बड़ा टॉपिक बन जाएगा तो मैं एक छोटा सा घर खरीद लेता। क्या मुझे ये पोएस गार्डन में घर नहीं लेना चाहिए था? अगर मैं सड़क पर रहता तो क्या मुझे सड़क पर रहने का ही हक था सिर्फ"।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह अपनी एक्स वाइफ के पड़ोसी क्यों बने हैं। धनुष ने कहा, "एक छोटी सी कहानी है इस घर को खरीदने के पीछे। जब मैं 16 साल का था, मैं और एक दोस्त कैथल रोड (चेन्नई) में बाइक से कहीं जा रहे थे। आप सब जानते हैं कि मैं किसका फैन हूं। मैं उस वक्त थलाइवा का घर देखना चाहता था। मैंने किसी से पूछा कि रजनी सर का घर कहां है, उसने हमें डायरेक्शन बताया हम चलते गए। हमने देखा कि उस इलाके में बहुत सारे पुलिस ऑफिसर हैं। हमने एक से पूछा तो उन्होंने रजनीकांत के घर का रास्ता बताया, लेकिन हमें कहा कि घर देखकर तुरंत निकल जाना"।
उन्होंने कहा कि रजनीकांत और जयललिता का घर देखकर उन्होंने ये सोच लिया था कि वह इस पॉश इलाके में एक न एक दिन घर खरीदेंगे।आज उन्होंने 16 साल के बच्चे के देखे उस सपने को पूरा किया और ये घर खुद को गिफ्ट किया।