धर्मेंद्र का सनी और बाॅबी के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन, दोनों बेटों संग एक्टर ने काटा केक
Sunday, Dec 08, 2024-03:11 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : आज 8 दिसंबर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपनी 89वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस और मीडिया के साथ अपने घर के बाहर जश्न मनाया। इस खुशी के मौके पर उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी उनके साथ थे। सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं।
फैंस और मीडिया के साथ सेलिब्रेशन
धर्मेंद्र के घर के बाहर फैंस ने उनके फिल्मी पोस्टर्स और तस्वीरें लगाई थीं, जिन पर लिखा था "God Of Bollywood"। जब धर्मेंद्र ने केक काटा, तो उन्होंने ब्राउन शर्ट, ब्लैक लेदर जैकेट और ब्लैक हैट पहना था, जबकि सनी और बॉबी ने कैज़ुअल लुक अपनाया। केक काटते समय सनी ने धर्मेंद्र को केक का एक टुकड़ा खिलाया और दोनों बेटे मुस्कराते हुए पोज़ देते रहे।
इसके बाद, धर्मेंद्र ने पापराज़ी और फैंस के साथ फोटो खिंचवाईं और उन्हें धन्यवाद दिया। धर्मेंद्र के परिवार से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं। उनकी बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पिता के घर के बाहर पोस्टर्स को देख रही थीं और लिखा, "हैप्पी बर्थडे पापा 😘 हम आपको बहुत प्यार करते हैं। हमेशा खुश और स्वस्थ रहें 🧿💪🏼। पापा के फैंस को धन्यवाद, जिन्होंने यह प्यारे पोस्टर्स और तस्वीरें लगाई।"
बॉबी देओल, जिनकी फिल्म एनिमल ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, ने भी अपने पिता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "पापा, मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, हैप्पी बर्थडे।" वहीं, सनी देओल ने भी एक वीडियो पोस्ट किया और अपने पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
धर्मेंद्र का परिवार और करियर
धर्मेंद्र के पहले विवाह से चार बच्चे हैं - सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता, और अजीता। उनके दूसरे विवाह से हेमा मालिनी के साथ दो बेटियां हैं - ईशा देओल और आहना देओल।
धर्मेंद्र को आखिरी बार "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" फिल्म में देखा गया था, जिसे अमित जोशी और अराधना साह ने डायरेक्ट किया था। धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में बंदीनी, फूल और पत्थर, ममता, अनुपमा, गुड्डी, और शोले जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई।