धर्मेंद्र को याद आए ''वो लम्हें'', पुरानी तस्वीर शेयर कर बिछड़े यार इब्राहिम को याद कर भावुक हुए 89 के एक्टर

Friday, Feb 14, 2025-12:19 PM (IST)


मुंबई: बॉलीवुड के 'ही मैन' यानि  दिग्गज स्टार धर्मेंद्र अब लाइमलाइट से दूर बेहद शांत जिंदगी जी रहे हैं। च-बीच में वह एकाध फिल्म करते हैं और ज्यादातर वक्त फार्म हाउस पर ही बिताते हैं। इन सबके साथ-साथ वह वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़े अनसुने किस्से और यादें शेयर करते रहते हैं।

 

PunjabKesari

हाल ही उन्होंने एक पोस्ट में फिल्मों से पहले ही अपनी जिंदगी के बारे में बात की और दोस्त की तस्वीर शेयर की। 

PunjabKesari

 

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर जिगरी यार इब्राहिम के साथ अपनी जवानी के दिनों की एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर धर्मेंद्र के फिल्मों में आने से पहले की है। धर्मेंद्र ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा, 'दोस्तों फिल्मों में आने से पहले.... मलेरकोटला के एक जिगरी यार इब्राहिम के साथ एक पुरानी तस्वीर अचानक हाथ लग गई। इस प्यारे यार को बिछड़े जमाना बीत गया। उसकी याद में मन भर आया।'

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो 89 के धर्मेंद्र को आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सनोन अभिनीत "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" में देखा गया था।  सुपरस्टार अपकमिंग युद्ध ड्रामा "इक्कीस" में दिखाई देंगे। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित, बहुप्रतीक्षित युद्ध जीवनी नाटक में मुख्य कलाकारों के साथ अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के साहसी बलिदान को दर्शाती है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News