कैंसर का पता चला तो लगा तीसरी मंजिल से कूद जाऊं..विक्की कौशल के पिता ने अपने बुरे दौर को किया याद

Sunday, Jul 20, 2025-03:56 PM (IST)

मुंबई. विक्की कौशल के पिता और एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल भले ही पर्दे पर नजर नहीं आते, लेकिन वो अपने शॉकिंग बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। अब हाल ही में शाम कौशल ने बताया कि जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था तो उनके मन में क्या विचार आया था। उन्होंने कहा कि ये खबर इतनी निराशाजनक थी कि उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में सोचा लिया था। तो आइए जानते हैं शाम ने और क्या-क्या खुलासे किए।


हाल ही में एक बातचीत के दौरान, शाम कौशल ने बताया कि जब उन्हें कैंसर की खबर मिली तो उनके दिमाग में आया कि वो अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद जाए। उन्होंने 2003 में अपनी एक सर्जरी को याद किया, जिसके बाद उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है। 


उन्होंने बताया कि अस्पताल के कमरे में मौजूद लोग बेहद चिंतित लग रहे थे और डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि वह बच नहीं पाएंगे। विक्की कौशल के पिता ने अपनी कैंसर जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा, 'उन्होंने मुझे शाम को ये खबर दी थी और रात में, मेरे मन में अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने का एक अजीब सा विचार आया, जहां मेरा कमरा था। मैंने यह फैसला कमजोरी की वजह से नहीं लिया, बल्कि सोचा जब मुझे मरना ही है, तो अभी क्यों नहीं? लेकिन सर्जरी के बाद के दर्द के कारण मैं हिल भी नहीं पा रहा था।'


उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने अस्पताल के कमरे में भगवान से प्रार्थना करते थे कि उन्हें वहां से जाएं। बातचीत के बाद, मैं मौत के डर से उबर गया। अगली सुबह, मैं नई उम्मीद के साथ जगा कि बस कुछ सर्जरी हो जाएंगी और मैं ठीक हो जाऊंगा। इस घटना के बाद, जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया बदल गया। इसने मेरी इच्छाशक्ति को मजबूत कर दिया। अगले एक साल तक कई टेस्ट और सर्जरी हुईं। मैं मजबूत बना रहा। खुशकिस्मती से, कैंसर मेरे शरीर में नहीं फैला।
डायरेक्टर ने आगे कहा- मैंने भगवान से 10 साल और जीने की दुआ मांगी थी, लेकिन आज 22 साल हो गए हैं। उस दौर ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं कई अच्छे लोगों से मिला। मुझे अच्छा काम मिला। मेरे बच्चे अच्छा कर रहे हैं। मैं जिंदगी में आगे बढ़ गया।'

शाम कौशल का करियरबता दें, डायरेक्टर बनने से पहले शाम ने कई वर्षों तक स्टंटमैन के रूप में काम किया। इसके बाद उन्हें निर्देशन करने का मौका मिला और उन्होंने कई बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया। एक्शन निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म 'इंद्रजालम' (1990) थी, जो एक मलयालम फिल्म थी। बॉलीवुड में, शाम ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (2012), 'भाग मिल्खा भाग' (2013), 'पीके' (2014), 'पद्मावत' (2018), 'संजू' (2018), 'टाइगर जिंदा है' (2017) और 'सिम्बा' (2018) जैसी फिल्मों में एक्शन निर्देशक का काम किया है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News