इस बार भी क्या Wild Card Entry contestant के हाथ लगेगी Big Boss की Trophy, बेटे की दमदार Performance से खुश हैं पापा

Saturday, Dec 07, 2024-04:16 PM (IST)

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 18' अब आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है। जहां इस वक्त कंटेस्टेंट की गेम पर हर किसी की नजर टिकी हुई हैं। शो की शुरुआत से ही विवियन डीसेना और करणवीर को दमदार कंटेस्टेंट के रुप में देखा जा रहा है लेकिन वाइल्ड कार्ड दिग्विजय की एंट्री के बाद से ही दोनों की विनिंग कुर्सी से सीट हिटती नजर आ रही है।

PunjabKesari

 

 दिग्विजय की अच्छी खासी फैन फाॅलोइंग हैं ऐशे में लोग अनुमान लगा रहे हैं कि 'Bigg Boss OTT 2' की तरह इस बार भी वाइल्ड कार्ड दिग्विजय भी बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत सकते हैं। ऐसे में इसी सिलसिले में दिग्विजय के पापा ने पंजाब केसरी ग्रुप से खास बातचीत की। इस इंटरव्यू में उन्होंने बेटे की गेम को लेकर खुशी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय को लेकर कई बातें भी बोली। 

PunjabKesari

 

उन्होंने बताया कैसे रोडीज, स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शो के बाद अब दिग्विजय को 'बिग बॉस' जैसे बड़े रियलिटी शो में जाने का मौका मिला।  यही नहीं उन्होंने ने बताया की 'बिग बॉस' में जाना दिग्विजय के लिए बहुत बड़ी एक सफलता है। बिग बॉस जैसे प्लेटफॉर्म पर दिग्विजय को अप्रोच किया गया।  

PunjabKesari

दिग्विजय की गेम पर बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मैं अपने बेटे की गेम से बेहद खुश हूं दिग्विजय शो के अंदर बिलकुल रियल तरीके से खेल रहा है जिसकी वजह से उसेफैंस का खूब प्यार मिल रहा है। ' 

PunjabKesari

स्प्लिट्सविला में मिले धोखे के बाद दिग्विजय के पिता ने उसके रिलेशन पर भी खुलकर बात की।  उन्होंने कहा-' अगर शो में किसी भी तरीके का लव एंगल बनता है तो हमें इससे कोई दिक्कत नहीं होगी। मैं खुश हूं और मैंने अपने बेटे को इतना काबिल और समझदार बनाया है की वो शो के अंदर जो भी फैसला लेगा उससे हमारा सिर हमेशा गर्व से ऊंचा ही होगा।'

PunjabKesari


वहीं जब दिग्विजय के पिता से पूछा गया की उन्होंने अपने बेटे को शो मैं जाने से पहले क्या सलाह दी थी। इस पर उन्होंने कहा-'मैंने अपने बेटे को यही समझाकर भेजा है शो में अच्छा परफॉर्म करना , ट्रॉफी से ज़्यादा लोगों का दिल जीतना ज्यादा जरूरी है।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News