दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की संपत्ति की तुलना: कौन है सबसे अमीर?
Saturday, Sep 27, 2025-05:25 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: पंजाबी सिनेमा के रॉकस्टार और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा दोनों ही अपनी-अपनी इंडस्ट्री में खास मुकाम रखते हैं। हाल ही में दोनों ने फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में साथ काम किया है, जो दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों के बीच सराहनीय साबित हुई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस स्टार्स की दौड़ में कौन है ज्यादा अमीर? आइए जानते हैं दोनों की नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ के बारे में।
परिणीति चोपड़ा की कमाई और संपत्ति
परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की जाना-माना चेहरा हैं और प्रियंका चोपड़ा की कजिन भी। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रणवीर सिंह के साथ ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ से रखा था। इसके बाद ‘इश्कजादे’, ‘केसरी’, ‘साइना’, ‘मिशन रानीगंज’, ‘कोड नेम: तिरंगा’ और ‘ऊंचाई’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई। हाल ही में परिणीति ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थीं और फिलहाल वे अपने प्रेग्नेंसी पीरियड का आनंद ले रही हैं।नेटवर्थ की बात करें तो, रिपोर्ट्स के अनुसार परिणीति चोपड़ा की कुल संपत्ति लगभग 74 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनकी कमाई का मुख्य स्रोत फिल्मों के साथ-साथ बड़े ब्रांड्स के एंडोर्समेंट, विज्ञापन और सोशल मीडिया कोलैबोरेशन भी हैं।परिणीति के पास मुंबई में एक सीफेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट है जिसकी कीमत लगभग 22 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उनके कलेक्शन में Jaguar, Audi और Range Rover जैसी लग्जरी कारें भी शामिल हैं।
दिलजीत दोसांझ की कमाई और संपत्ति
दिलजीत दोसांझ पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार हैं, जिनकी लोकप्रियता बॉलीवुड से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैली हुई है। उन्होंने 2002 में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन असली पहचान उन्हें 2005 में रिलीज हुई एल्बम ‘स्माइल’ से मिली। इसके बाद से उन्होंने कई हिट गाने और फिल्में दीं।दिलजीत ने 2011 में पंजाबी फिल्म ‘द लायन ऑफ पंजाब’ से एक्टिंग की शुरुआत की और बाद में ‘उड़ता पंजाब’, ‘सूरमा’, ‘गुड न्यूज’, ‘क्रू’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। जल्द ही वे सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आएंगे। दिलजीत की कमाई का स्रोत केवल फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि वे कई बड़े ब्रांड्स के भी एंडोर्सर हैं। उनके पास पंजाब, कैलिफोर्निया, टोरंटो और मुंबई में आलीशान घर हैं। उनके पास BMW, Mercedes, Range Rover और Porsche Cayenne जैसी लग्जरी कारें हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत दोसांझ की कुल नेटवर्थ लगभग 172 करोड़ रुपये है, जो उन्हें इस मुकाबले में आगे रखती है।