तुम्हारी गलती सुधारना मेरी ज़िम्मेदारी...परिणीति ने पति को दी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, शेयर की पेरिस ट्रिप की मस्ती भरी तस्वीरें
Wednesday, Sep 24, 2025-02:59 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस समय अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। इसी बीच परिणीति ने आज यानि 24 सितंबर को राघव चड्ढा संग अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस मौके पर कपल ने पेरिस ट्रिप की एक मज़ेदार तस्वीर शेयर की है यह तस्वीर परिणीति और राघव के प्रेग्नेंसी अनाउंस करने से कुछ महीने पहले की है।
तस्वीर के साथ दोनों ने एक दूसरे को खास अंदाज में शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी। तस्वीर में, राघव चड्ढा 'आई लव पेरिस' टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। अपनी ख़ास स्टाइल में एक्ट्रेस अपने हाथ से 'S' को कवर कर दिया जिससे ऐसा लग रहा है जैसे उनके पति के कपड़ों पर 'आई लव परी' लिखा हो।
दोनों फोटो में ब्लैक में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए परीणीति ने कैप्शन में लिखा- "एक पत्नी होने के नाते यह मेरी ज़िम्मेदारी थी कि मैं इस मिस्टेक को फिक्स करूं। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी रागी! द लव ऑफ माई लाइफ, मेरे पगलू दोस्त, माई काम एंड कंपोज्ड हसबैंड, मैं अपनी बाकी ज़िंदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए बेताब हूं।"
दूसरी तरफ राघव चड्ढा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यही तस्वीरें शेयर कीं।उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "ब्रेकिंग: पत्नी अपने पति को अपने से ज़्यादा किसी और चीज़ से प्यार करने नहीं देती, यहां तक कि शहरों से भी नहीं उस लड़की को शादी की सालगिरह मुबारक जो हर जगह को घर जैसा एहसास देती है।"
25 अगस्त को, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। कपल ने 1+1=3' टेक्स्ट वाले केक की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- "हमारा छोटा सा यूनिवर्स.. ऑन द वे है, ब्लेस्ड बियॉन्ड मेजर। "बता दें कि परिणीति और राघव चड्ढा ने 13 मई, 2023 को नई दिल्ली में सगाई की थी। इसके बाद उन्होंने सितंबर में उदयपुर में एक ड्रीमी वेडिंग की थी।