भारत में शो नहीं करने वाले बयान पर दिलजीत दोसांझ ने मारी पलटी, कहा-़मैंने कहा था मैं चंडीगढ़ में अगला शो नहीं करूंगा

Tuesday, Dec 17, 2024-04:04 PM (IST)

मुंबई. गायक-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में अपने शो के दौरान एक विवादास्पद बयान दिया था, जिसमें वह मैनेजमेंट से काफी निराश नजर आए थे और कहा था कि वह भारत में आगे से लाइव शो नहीं करेंगे, जब तक उचित मैनेजमेंट नहीं हो जाता। इसकसे साथ ही उन्होंने अधिकारियों से इस समस्या को हल करने की अपील की थी। वहीं, अब दिलजीत अपने इस बयान से पलटी मारते दिख रहे हैं।

हाल ही में दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "नहीं, मैंने ऐसा नहीं कहा था कि मैं भारत में शो नहीं करूंगा। मैंने कहा था कि चंडीगढ़ (सीएचडी) में कार्यक्रम स्थल को लेकर एक समस्या है। जब तक मुझे सही स्थान नहीं मिल जाता, मैं चंडीगढ़ में अगला शो नहीं करूंगा। बस इतना ही।"

PunjabKesari


इससे पहले दिलजीत ने अपने लाइव शो में पंजाबी में कहा था, हमें परेशान करने की बजाय हमें वेन्यू और मैनेजमेंट पर ध्यान देना चाहिए। मैं चाहता हूं कि अगली बार जब भी लोग आएं, तो मैं उनके बीच परफॉर्म करूं। जब तक प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं करता, मैं भारत में कोई शो नहीं करूंगा।

इसके अलावा, दिलजीत को हाल ही में आलोचना का सामना करना पड़ा जब उन्होंने अपने एक ट्वीट में पंजाब को 'पंजाब' (Panjab) लिखा था, जो कि एक विवाद का कारण बना। ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। इसके बाद, दिलजीत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी करते हुए कहा, "अगर किसी ट्वीट में पंजाब का जिक्र करते समय एक बार तिरंगे का इमोजी छूट जाए तो इसे साजिश कहा जाता है। बेंगलुरु के बारे में किए गए एक ट्वीट में भी तिरंगे का इमोजी छूट गया था। अगर पंजाब को 'Panjab' लिखा जाए तो इसे साजिश कहा जाता है। चाहे आप इसे 'Punjab' या 'Panjab' के रूप में लिखें, यह हमेशा पंजाब ही रहेगा।"

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News