कटोरे में खाना..हाथों में बेड़ियां..सलाखों के पीछे इस हाल में दिखे दिलजीत,''पंजाब 95'' के सेट से शेयर की तस्वीरें
Wednesday, Jan 15, 2025-04:28 PM (IST)
मुंबई. सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने 'दिल-लुमिनाती' टूर के बाद अब अपनी आगामी फिल्म 'पंजाब 95' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से दिलजीत ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ ही दिलजीत ने यह भी घोषणा की कि फिल्म का टीजर 17 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
दिलजीत द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में से एक में वह जसवंत सिंह खालरा के रूप में सलाखों के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं। जहां वे शांति के पल जी रहे हैं।
दूसरी तस्वीर में वह एक न्यूजपेपर को पलटते हुए दिख रहे हैं, और एक और तस्वीर में वह अंतिम संस्कार की चिता को देख रहे हैं, जो फिल्म के गंभीर और संवेदनशील विषय को दर्शाता है।
यह फिल्म जसवंत सिंह खालरा की न्याय के लिए लड़ाई की प्रेरक कहानी पर आधारित है। इससे पहले दिलजीत ने फिल्म से एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें लिखा था, 'मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं', जो खालरा की संघर्षमयी यात्रा को दर्शाता है।
फिल्म 'पंजाब 95' मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म एक साल से अधिक समय से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से मंजूरी का इंतजार कर रही थी। अब फिल्म के टीजर की तारीख तय हो गई है और दर्शक इसे 17 जनवरी को देख पाएंगे।