KBC में अमिताभ बच्चन के पैर छूने को लेकर खालिस्तानी संगठन के निशाने पर दिलजीत दोसांझ, आतंकी पन्नु से मिली धमकी

Wednesday, Oct 29, 2025-12:52 PM (IST)

मुंबई. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, एक्टर कुछ दिन पहले मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के सेट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से मुलाकात की और मंच पर पहुंचते ही उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं, अब इसी बात को लेकर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की ओर से दिलजीत दोसांझ को धमकी मिली है। संगठन ने दिलजीत के  अमिताभ के प्रति दिखाए सम्मान को 1984 के सिख दंगों के पीड़ितों का अपमान बताया है।

PunjabKesari

 

SFJ ने लगाया गंभीर आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, SFJ ने दिलजीत दोसांझ के आगामी 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट को रद्द करने की मांग की है। संगठन ने दावा किया है कि अगर कॉन्सर्ट आयोजित किया गया तो वे इसका विरोध करेंगे। अपने बयान में SFJ ने कहा कि “‘दिलजीत दोसांझ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में अमिताभ बच्चन के पैर छूकर उन सभी सिख पीड़ितों, विधवाओं और अनाथों का अपमान किया है, जिन्होंने 1984 के दंगों में अपनों को खोया था।”

अमिताभ बच्चन पर लगाए पुराने आरोप

SFJ ने अपने बयान में आगे कहा कि 1984 में सिख विरोधी हिंसा के दौरान अमिताभ बच्चन पर “खून का बदला खून” जैसे नारे लगाने का आरोप लगाया गया था। संगठन का कहना है कि बच्चन ने उस समय की भीड़ को भड़काया था, जिसके चलते देशभर में सिख समुदाय के सैकड़ों लोग मारे गए थे।
हालांकि, अमिताभ बच्चन इन आरोपों को पहले भी कई बार सिरे से खारिज कर चुके हैं।

PunjabKesari

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में हुई थी मुलाकात

कुछ दिन पहले दिलजीत दोसांझ सोनी टीवी के मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के सेट पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से मुलाकात की और मंच पर पहुंचते ही उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।अमिताभ ने भी दिलजीत को “पंजाब का बेटा” कहकर सम्मानित किया और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि, इसी दृश्य के बाद SFJ ने इसे विवाद का रूप दे दिया।


संगठन ने कहा — ‘कॉन्सर्ट रद्द करो’

SFJ ने चेतावनी देते हुए कहा कि दिलजीत दोसांझ का ऑस्ट्रेलिया में 1 नवंबर को होने वाला शो सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, इसलिए इसे तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने आयोजकों को भी चेतावनी दी है कि अगर शो आयोजित हुआ तो “शांतिपूर्ण विरोध” किया जाएगा।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

इस धमकी के बाद ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। स्थानीय पुलिस अब कॉन्सर्ट स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर विचार कर रही है। भारत में भी इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है — जहां एक ओर कुछ लोग दिलजीत के समर्थन में उतर आए हैं, वहीं कुछ SFJ की धमकियों की निंदा कर रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें, दिलजीत दोसांझ फिलहाल अपने अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक टूर में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ अपनी अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News