तेलंगाना सरकार के नोटिस पर दिलजीत का ओपन चैलेंज -‘सारे स्टेट में बैन करदो दारू, जिंदगी में नहीं गाऊंगा शराब पर गाना’

Monday, Nov 18, 2024-11:32 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट के लिए चर्चा में हैं। उनका हाल ही में भारत में एक नया शो शुरू हुआ है, जिसका नाम है 'दिल लुमिनाटी'। दिलजीत इस शो के तहत देश के कई शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं। 15 नवंबर को उनका एक कॉन्सर्ट हैदराबाद में हुआ था, लेकिन इस कॉन्सर्ट के बाद तेलंगाना सरकार ने आयोजकों को एक नोटिस भेजा।

तेलंगाना सरकार ने दिलजीत से ये अपील की थी कि वे अपने कॉन्सर्ट में शराब, हिंसा और ड्रग्स से जुड़े गाने न गाएं। खासकर उनके कुछ गानों जैसे 'पंज तारा' और 'पटियाला पैग' का उल्लेख किया गया था, क्योंकि इनमें शराब का प्रचार किया गया है। इसके बाद दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सरकार पर तंज किया और अपनी बात रखी।

दिलजीत का शराब पर रिएक्शन

दिलजीत ने अपने वीडियो में कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि आज उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला। फैन्स ने ये सुनकर हूटिंग की। फिर उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी ख़ुशखबरी यह है कि आज भी वे शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे।

दिलजीत ने आगे कहा, "मैं गाना नहीं गाऊंगा, क्योंकि गुजरात एक ड्राय स्टेट है (जहां शराब पर प्रतिबंध है)। मैंने पिछले 10 दिनों में दो डिवोशनल गाने गाए हैं, एक 'शिव बाबा' पर और एक 'गुरुनानक बाबा' पर, लेकिन कोई इन गानों की बात नहीं कर रहा। हर कोई सिर्फ 'पटियाला पैग' की चर्चा कर रहा है।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड में कई गाने हैं जो शराब पर आधारित हैं, लेकिन उनका एक ही गाना है और वो भी ज्यादा से ज्यादा दो-चार गाने होंगे। "मैं वो गाने नहीं गाऊंगा, कोई चिंता नहीं। मैं खुद शराब नहीं पीता। लेकिन जो बॉलीवुड के सितारे शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं, मैं वो नहीं करता।"

दिलजीत ने कहा, "अगर सारे राज्य खुद को ड्राय स्टेट घोषित कर दें, तो मैं प्रण करता हूं कि मैं अपनी जिंदगी में शराब पर कोई गाना नहीं गाऊंगा।"

ठेके बंद करने की बात

दिलजीत ने एक और बात कही, "कोरोना में तो सब कुछ बंद हो गया था, लेकिन ठेके नहीं बंद हुए थे। आप यूथ को पागल नहीं बना सकते। मैं कहता हूं, अगर मेरे शो के दौरान, जहां भी मेरा कॉन्सर्ट हो, एक दिन के लिए ड्राय डे (शराब पर प्रतिबंध वाला दिन) घोषित कर दिया जाए, तो मैं शराब पर कोई गाना नहीं गाऊंगा। गाने बदलना मेरे लिए आसान है, मुझे कोई परेशानी नहीं है।"

दिलजीत ने कहा कि अगर कोई राज्य शराब को पूरी तरह से बंद कर दे, तो वह अपने गाने बदल देंगे। "मेरे को क्यों छेड़ रहे हो? अगर आप सब ठेके बंद कर दें, तो मैं शराब पर गाना नहीं गाऊंगा, गाने बदल दूंगा और फिर भी मजा आएगा।"

अंत में, दिलजीत ने गुजरात सरकार की सराहना की, क्योंकि वहां शराब पर प्रतिबंध है, और कहा, "अगर गुजरात सच में ड्राय स्टेट है, तो मैं गुजरात सरकार का फैन हूं और पूरी तरह से उनका समर्थन करता हूं। हम चाहते हैं कि अमृतसर भी ड्राय स्टेट बन जाए।"

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News