BTS तस्वीर शेयर कर दिलजीत दोसांझ ने शहनाज गिल का बताया स्ट्रांग महिला, कहा- हमेशा ऐसे ही रहना

Friday, Oct 15, 2021-10:35 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल और मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों मोस्ट अवेटड फिल्म हौंसला रख को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म दशहरे के मौके यानि आज (15 अक्टूबर) पर पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म की रिलीज से पहले दिलजीत ने सोशल मीडिया पर अपनी को स्टार शहनाज गिल के लिए स्पेशल पोस्ट किया, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

PunjabKesari


दिलजीत दोसांझ ने शहनाज के साथ एक बिहाइंड द सीन (बीटीएस) फोटो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस को 'एक स्ट्रांग महिला' बताया। सिंगर ने फोटो के साथ लिखा-शहनाज तुम बहुत स्ट्रांग महिला हो...हमेशा ऐसे ही रहो। तस्वीर में दिलजीत शहनाज के कंधे में सिर रखकर पोज दे रहे हैं। फैंस को दिलजीत का ये पोस्ट खूब पसंद आ रहा है। 

PunjabKesari


बता दें 15 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म हौंसला रख में शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ के अलावा एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी अहम किरदान में दिखेंगी। फिल्म का डायरेक्शन अमरजीत सिंह ने किया है।


  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News