अक्षय कुमार की भांजी और राजेश खन्ना की नातिन के सामने फेल हुईं बाॅलीवुड की हसीनाएं, शॉर्ट ड्रेस में ढाया ऐसा कहर कइयों को लग गई मिर्ची

Tuesday, Apr 08, 2025-04:29 PM (IST)

मुंबई: मैडॉक फिल्म्स को 20 साल हो गए हैं। इस मौके पर दिनेश विजान ने फिल्मी सितारों के लिए शानदार पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के सारे दिग्गज सितारे पहुंचे लेकिन फिल्म इंडस्ट्री की सारी हसीनाओं से ज्यादा अक्षय कुमार के परिवार की दो बेटियों की ब्यूटी ने लाइमलाइट चुराई। आइए डालते हैं उनके लुक्स पर एक नजर...

PunjabKesari
इस पार्टी में डिंपल कपाड़िया ने जैसे ही एंट्री ली तो उनके साथ आई हसीना ने सारी लाइमलाइट एक झटके में खींच ली। एक्ट्रेस के साथ उनकी नातिन नाओमिका थीं। इस पार्टी के लिए नाओमिका ने ब्लैक शाॅर्ट ड्रेस चुनी। इसक ओपन हेयर और हाई हील शूज के साथ डिंपल कपाड़िया की नातिन ने लुक को पूरा किया। पार्टी में डिंपल व्हाइट कलर की एथनिक ड्रेस में नजर आईं। 

PunjabKesari

नाओमिका डिंपल कपाड़िया की बेटी रिंकी खन्ना की बेटी है जो 20 साल की हैं।

PunjabKesari

जहां एक ओर रिंकी खन्ना की बेटी पर लोगों की नजरें टिकीं तो वहीं अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी सिमर भाटिया ने भी लुक्स से लोगों का दिल जीत लिया। सिमर ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ किलर पोज दिए। इस मौके पर सिमर ब्लैक कलर की प्रिटेंड शॉर्ट ड्रेस के साथ हाई हील्स की सैंडिल और ओपन हेयर में दिखीं। अपने लुक को पूरा करने के लिए फेस पर सटल मेकअप किया और ग्लैमरस लुक से लोगों को मिनटों में इंप्रेस कर दिया। 

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिमर भाटिया अपने मामा अक्षय कुमार की तरह बॉलीवुड में किस्तम आजमाएंगी। ये जल्द ही अगस्त्य नंदा के साथ 'इक्कीस' फिल्म में दिखेंगी। खबरों की मानें तो इस फिल्म का निर्देश श्रीराम राघवन करेंगे। 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News