केसरी 2ः जनरल डायर को गाली देने पर अक्षय कुमार की दो टूक-आप अभी भी गुलाम हैं, क्या यह आपके लिए..

Friday, Apr 04, 2025-10:59 AM (IST)

मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में फि्लम का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो खूब धूम मचा रहा है और दर्शकों का दिल जीत रहा है। वहीं, ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय ने फिल्म को लेकर कई बातों का खुलासा किया और साथ ही उन्होंने नरल रेजिनाल्ड डायर को गाली देने की वजह भी बताई।

PunjabKesari
 
फिल्म 'केसरी 2' जलियांवाला हत्या कांड पर आधारित है, जिसमें अक्षय ने सी. शंकरन नायर का रोल प्ले किया है। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय जनरल रेजिनाल्ड डायर को गाली देते नजर आए, जिसे देख सभी को हैरान रह गए, क्योंकि गाली को सेंसर भी नहीं किया गया। 

अक्षय कुमार ने बताया कि उनके पिता का जन्म जलियांवाला बाग के सामने हुआ। उन्होंने उनसे और दादा से खूब कहानियां सुनीं। साथ ही उन्होंने ट्रेलर में गाली दिए जाने को जस्टिफाई किया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जब एक रिपोर्टर ने अक्षय से 'केसरी 2' के ट्रेलर में गाली देने को लेकर पूछा, तो वह बोले, 'हां, मैंने इस (F) शब्द का इस्तेमाल किया। कमाल की बात है कि आपने ये चीज देखी, लेकिन 'आप अभी भी गुलाम हैं' डायलॉग पर आपका ध्यान नहीं गया? क्या यह आपके लिए बड़ी गाली नहीं थी? मुझे लगता है कि उससे बड़ी गाली आपके लिए और कुछ हो ही नहीं सकती। मुझे खुशी होती अगर आप मेरे 'F you' के बारे में पूछने के बजाय यह कहते कि उन्होंनें 'गुलाम' शब्द का इस्तेमाल किया। ऐसे टाइम पर, अगर उन्होंने गोली भी मार दी होती, तो भी छोटा रहता।'

PunjabKesari
 
अक्षय ने बताया कि उनके दादा ने जलियांवाला हत्याकांड का मंजर अपनी आंखों से देखा था। वह बोले, 'मैं अमृतसर में नहीं, बल्कि पुरानी दिल्ली में पैदा हुआ था। यह फिल्म एक बहुत ही निजी और महत्वपूर्ण फिल्म है। मेरे पिता का जन्म जलियांवाला बाग के ठीक सामने हुआ था। वहां एक आलू कटरा गली है। वास्तव में, मेरे दादाजी ने अपने आस-पास यह सब होते देखा था। हमने इस फिल्म को गुस्से के साथ बनाया है। मैंने अपने पिता से कहानियां सुनीं, उन्होंने मेरे दादाजी से सुनीं। डायरेक्टर करण ने भी मुझे जो कुछ भी हुआ उसके बारे में बहुत कुछ बताया।'

PunjabKesari

 

बता दें, 'केसरी 2' में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की स्थिति और वकील सी शंकरन नायर के नेतृत्व में कोर्ट रूम की लड़ाई को दिखाया गया है। इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है, और यह 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News