दीपिका कक्कड़ का हाल हुआ बेहाल: मेरी हालत बहुत खराब...ट्यूमर के इलाज के बाद अब वायरल इंफेक्शन, कहा- इम्युनिटी घट गई

Wednesday, Sep 03, 2025-09:05 AM (IST)

मुंबई: दीपिका कक्कड़ को पिछले काफी लंबे समय से बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दीपिका कक्कड़ की जून में सर्जरी हुई थी, जिसमें उनके लिवर कैंसर वाला ट्यूमर निकाला गया था। इसके बाद उनके उन्हें डेढ साल के लिए ट्रीटमेंट की सलाह दी गई है। इस सर्जरी के बाद से ही  दीपिका साइड इफेक्ट्स से जूझ रही हैं। और अब उन्हें वायरल इंफेक्शन भी हो गया है। दीपिका कक्कड़ ने अपने नए व्लॉग में इसकी जानकारी दी।

PunjabKesari

दीपिका कक्कड़ ने व्लॉग में कहा- 'मेरी हालत काफी खराब है। मुझे भी रुहान जैसा वायरल इंफेक्शन हो गया है। और मेरे मामले में यह ज्यादा गंभीर हो गया है वो इसलिए क्योंकि मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है जिससे मेरी इम्युनिटी काफी कम हो गई है।'

PunjabKesari

दीपिका ने आगे कहा- 'डॉक्टर सोमनाथ ने हमें पहले ही बता दिया था कि अगर मुझे कोई वायरल इंफेक्शन या बुखार हो जाए तो उनसे संपर्क करना जरूरी है। मुझे एंटीबायोटिक्स और एंटी-एलर्जी दवाओं का हेवी डोज दिया जा रहा है जिसका मुझ पर असर हो रहा है। उम्मीद है मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी। कल मुझे बहुत कमजोरी महसूस हुई थी।'

PunjabKesari

इससे पहले दीपिका ने बताया था कि उन्हें टारगेटेड थेरेपी की गोलियां लेते हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। इसके कारण उन्हें अल्सर, हथेली पर चकते, नाक और गले में दिक्कतें होने लगीं। उनके बाल भी काफी झड़ रहे हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि दीपिका कक्कड़ ने मई 2025 में ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है। वह 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' का हिस्सा थीं। शो में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बीच में ही क्विट करना पड़ा था। इसके बाद डॉक्टर से चेकअप करवाया तो लिवर कैंसर डिटेक्ट हुआ।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News