बिना हेलमेट तेज रफ्तार में बाइक चलाने वाले वीडियो पर पुलिस के एक्शन में आते ही सोनू सूद ने दी सफाई, बोले- ''वो स्क्रिप्ट का हिस्सा,प्लीज इग्नोर करें''
Wednesday, May 28, 2025-09:41 AM (IST)

मुंबई:सोनू सूद हाल ही में एक वीडियो के चलते कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं, जो कुछ दिनों से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह स्पीति वैली में शर्टलेस होकर तेज रफ्तार में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं।
उनके पीछे कई और बाइकर्स हैं, जिन्होंने हेलमेट लगा रखा है लेकिन सोनू सूद ने हेलमेट नहीं लगाया है। इसी वीडियो पर स्पीति पुलिस ने संज्ञान लिया है और एक्टर के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। पुलिस ने कहा कि अगर एक्टर सोनू सूद ने नियम तोड़े हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब इस पर सोनू सूद ने रिएक्ट किया।
सोनू सूद ने इस वीडियो को लेकर हुए विवाद पर अपने X अकाउंट पर सफाई देते हुए लिखा-'सुरक्षा पहले आती है। हम हमेशा कानून का पालन करते हैं। हेलमेट के बिना एक पुरानी क्लिप वायरल हो रही है, वो हमारी स्क्रिप्ट का हिस्सा थी। इसलिए प्लीज इग्नोर करें। सुरक्षित सवारी करें। स्मार्ट सवारी करें। हमेशा हेलमेट पहनें।'
A video allegedly showing a Bollywood actor violating traffic rules in Lahaul-Spiti is under investigation.
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) May 26, 2025
🔍 Initial info: Video may be from 2023
📌 Verification underway by DySP HQ Keylong
⚖️ District Police will take legal action if violations are confirmed. pic.twitter.com/UJHIyAavr2
स्पीति वैली से सोनू सूद का जो हेलमेट के बिना वीडियो वायरल हुआ, उसके अलावा एक्टर के कई और वीडियोज सोशल मीडिया पर हैं, पर विवाद इसी वाले पर हुआ था।