डिजिटल स्टार से निर्देशक बने आशीष चंचलानी ने अपने डेब्यू डायरेक्टोरियल की दिखाई पहली झलक

Monday, Dec 09, 2024-04:02 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार आशीष चंचलानी ने एक बार फिर अपने फैंस को खास तोहफा देकर खुश कर दिया है। उनकी सफलता की यात्रा प्रेरणादायक रही है, और आज, अपने जन्मदिन के मौके पर, आशीष ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया है। इस प्रोजेक्ट में वे निर्देशन, निर्माण, अभिनय और लेखन जैसे कई अहम भूमिकाएं निभाएंगे। यह घोषणा फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रही है।

आशीष ने सोशल मीडिया पर अपने आगामी प्रोजेक्ट का पोस्टर शेयर कर इसका टाइटल भी रिवील किया। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)

पोस्टर में एक रहस्यमय माहौल नजर आ रहा है, जहां लालटेन पकड़े हुए कुछ आकृतियां दिख रही हैं, और उनके केंद्र में आशीष खड़े हैं। इस पोस्टर से यह साफ होता है कि यह प्रोजेक्ट एक हॉरर-कॉमेडी होने वाला है, जिसमें सस्पेंस और अलौकिक तत्वों का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि यह प्रोजेक्ट केवल ACV Studios YouTube Channel पर रिलीज़ होगा।

हाल ही में आशीष ने अपने फैंस के साथ ACV चैनल की वापसी की झलक साझा की थी, और अब यह घोषणा उस उत्साह को और भी बढ़ा रही है। यह प्रोजेक्ट आशीष के करियर में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा, जहां वे अपनी बहुआयामी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। अपने कॉमेडी टैलेंट और दिलचस्प कंटेंट के लिए मशहूर आशीष इस बार निर्देशन, निर्माण, लेखन और अभिनय जैसे कई पहलुओं को अपनाकर अपने क्रिएटिव सफर को और आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रोजेक्ट में आशीष के खास कॉमेडिक अंदाज के साथ एक एडवेंचर और भूतिया थीम देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है। फर्स्ट लुक और पोस्टर ने पहले ही उत्साह बढ़ा दिया है, और फैंस बेसब्री से इस नए जॉनर में आशीष का जलवा देखने का इंतजार कर रहे हैं। हॉरर-कॉमेडी में उनका यह प्रयास उनके करियर का एक नया और रोमांचक अध्याय साबित होने वाला है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News