14 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं डायरेक्टर इम्तियाज अली, तस्वीरें आई सामने
Wednesday, May 02, 2018-11:43 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। खबरें हैं कि इम्तियाज दोबारा प्यार में पड़ गए हैं।
इन दिनों वह मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया सीजन-6 की कंटेस्टेंट सारा टोड को डेट कर रहे हैं।
वह सारा से 14 साल बड़े हैं। सारा गोवा में 250-seat नाम से ऑस्ट्रेलियन थीम पर रेस्त्रां चला रही हैं। वह इन दिनों इंडिया में हैं।
बता दें कि जहां सारा पहले दविंदर गारचा से शादी कर चुकी हैं। सारा करीब 10 साल के बेटे Pheonix की सिंगल मदर हैं। वहीं इम्तियाज ने पहले प्रीति अली से शादी की थी। दोनों 2012 में अलग हो गए थे। उनकी एक बेटी है जिसका नाम अदा है।
वह इम्तियाज के साथ ही रहती है। तलाक के बाद इम्तियाज का नाम पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस इमान अली से भी जुड़ चुका है।