डायरेक्टर पी बालचंद्र कुमार का निधन, एक्ट्रेस से मारपीट मामले में मुख्य गवाह

Friday, Dec 13, 2024-11:55 AM (IST)

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि मशहूर डायरेक्टर पी बालचंद्र कुमार का निधन हो गया है। पिछले कुछ समय से वो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। केरल के चेंगन्नूर में एक निजी अस्पताल में डायरेक्टर का इलाज चल रहा था।डायरेक्टर पी बालचंद्र कुमार ने आज सुबह यानी शुक्रवार को सुबह 5:40 बजे एक प्राइवेट अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। 

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि डायरेक्टर पी बालचंद्र कुमार का किडनी और हृदय संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था। उनके इलाज के खर्च को लेकर डायरेक्टर की पत्नी शीबा ने पिछले महीने फाइनेंशियल हेल्प भी मांगी थी।

 पी बालचंद्र कुमार केरल में साल 2017 के एक्ट्रेस पर हुए हमले और अपहरण मामले में मुख्य गवाह थे।दरअसल, डायरेक्टर 2017 के अपहरण और मारपीट मामले के मुख्य आरोपी यानी एक्टर दिलीप के दोस्त थे। डायरेक्टर ने दिलीप के खिलाफ गवाही दी थी और इस मामले में कई बड़े खुलासे भी किए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि एक्टर के पास मारपीट के दृश्य थे और उन्होंने गवाहों को इन्फ्लुएंस करने की भी कोशिश की थी। डायरेक्टर ने अपनी गवाही में बताया था कि मुख्य आरोपी पल्सर सुनी को दिलीप के घर पर देखा गया था।


 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News