#MeToo पर छलका साजिद खान का दर्द, बोले- ''पिछले 6 साल में कई बार सुसाइड करने का सोचा...

Friday, Jan 03, 2025-11:38 AM (IST)

मुंबई: साजिद खान पर साल 2018 में मीटू का सामना करना पड़ा था। साजिद खान उस समय 'हाउसफुल 4' की शूटिंग कर रहे थे जब कई महिलाओं ने मीटू मूवमेंट के तहत उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। इन आरोपों के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। उनका करियर रातोंरात खत्म हो गया। 54 साल के साजिद का मजाक उड़ाया गया उन्हें खूब बदनाम किया गया। अब पूरे 6 साल बाद इन आरोपों पर साजिद खान ने चुप्पी तोड़ी उन्होंने बताया इस दौरान वो मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान रहे।

PunjabKesari

 

Sajid Khan ने एक इंटरव्यू में बीते सालों को याद करते हुए कहा- 'मैंने पिछले 6 सालों में कई बार अपनी जान लेने के बारे में सोचा। इन आरोपों के लगने के बाद  काम भी मिलना बंद हो गया था  जबकि भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) से क्लियरेंस भी मिल गया था। काम ना मिलने की वजह से साजिद खान को अपना घर तक बेचना पड़ गया था और किराए के मकान में शिफ्ट हो गए थे।

PunjabKesari

अपने संघर्षों को याद करते हुए कहा-मैं 14 साल का था, जब मैंने कमाना शुरू किया, क्योंकि मेरे पिता (एक्टर-निर्माता-निर्देशक कामरान खान) का निधन हो गया, जिससे मैं और (मेरी बहन) फराह (फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर) कर्ज में डूब गए। आज मैं चाहता हूं कि मेरी मां जीवित होतीं (मेनका ईरानी का 2024 में निधन हो गया) ताकि वे मुझे अपने पैरों पर वापस खड़े होने की कोशिश करते हुए देख पातीं। उनके बेटे से ज्यादा, मैं उनका ख्याल रखने वाला था। जीवन काफी कठिन रहा है।'

PunjabKesari

साजिद खान ने यह भी कबूल करते बताया कि वो एक समय बहुत गुस्से वाले थे और लोगों के उनके कई बार गलत बर्ताव किया था। हालंकि उन्होंने यह भी कहा कि जब भी उन्हें इस बात का एहसास होता था तो वो उनसे माफी मांग लेते थे। उन्होंने आगे कहा कि जब आपको काम नहीं मिलता तो आपके जीवन में बहुत चीजें बदल जाती हैं। आप नरम हो जाते हो। साजिद खान ने यह भी खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने हर बात पर चुप रहना सही समझा क्योंकि उनकी मां ने उन्हें सिखाया था कि 'चुप्पी बनाए रखना गोल्ड से कम नहीं है'।

बता दें कि साल 2018 में कई महिलाओं ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अहाना कुमरा, शर्लिन चोपड़ा, मंदाना करीमी, सलोनी चोपड़ा और नौ महिलाओं ने उन पर आरोप लगाए थे।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News