परिवार संग शिरडी पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, पति और बच्चों के साथ किए साईं बाबा के दर्शन

Saturday, Apr 19, 2025-03:02 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी हाल ही में अपने परिवार के साथ शिरडी पहुंचीं। जहां उन्होंने साईं बाबा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जो अब तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

बाबा की भक्ति में लीन दिखीं शिल्पा

तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी साईं बाबा की पूजा करती नजर आ रही हैं। इस खास मौके पर उनके साथ उनके पति राज कुंद्रा, बेटी और मां भी मौजूद रहीं। शिल्पा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शांति, आशीर्वाद और सुरक्षा में.. ओम साई राम।' फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और हजारों लाइक्स अब तक आ चुके हैं।

ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत

शिल्पा ने इस मौके पर पिंक कलर का सूट पहना हुआ था, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं। उन्होंने लाइट मेकअप किया था और बाल खुले छोड़े थे, जिससे उनका लुक और भी निखर कर सामने आया। वहीं, राज कुंद्रा येलो कलर के कुर्ते में नजर आए और अपनी बेटी को गोद में उठाए हुए थे। सभी लोग श्रद्धा भाव से साईं बाबा की पूजा करते दिखे।

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

परिवार के साथ बिता रहीं खुशहाल जिंदगी

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी साल 2009 में हुई थी। दोनों अब दो बच्चों, एक बेटे और एक बेटी के माता-पिता हैं। शिल्पा मुंबई में अपने पति, बच्चों और मां के साथ रहती हैं। फिल्मों से लेकर रियलिटी शोज तक शिल्पा आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और हर साल अच्छी कमाई करती हैं। उनके पति राज कुंद्रा भी एक सफल बिजनेसमैन हैं।

शिल्पा की ये सादगी और श्रद्धा देखकर फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। साईं बाबा के दर्शन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News