डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी पर टूटा दुखों का पहाड़, मां दीपा मोटवानी का हुआ निधन
Monday, Dec 29, 2025-01:46 PM (IST)
मुंबई. जाने-माने फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शनिवार को विक्रमादित्य की मां दीपा मोटवानी का निधन हो गया। दीपा के निधन से नि सिर्फ उनके परिवार को सदमा लगा, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। दीपा मोटवानी इंडस्ट्री की टैलेंटेड प्रोड्यूसर थी, जिन्होंने पिछले दो दशकों से हिंदी सिनेमा को यादगार फिल्में दीं।

दीपा ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत सोमनाथ सेन की लीला में एसोसिएट प्रोड्यूसर के तौर पर की थी। फिर उन्होंने विशाल भारद्वाज की हॉरर-कॉमेडी मकड़ी और अश्विन कुमार के एडवेंचर ड्रामा द फॉरेस्ट में काम किया।
उनकी पहली डायरेक्टोरियल मूवी उड़ान थी जो 2010 में आई थी और इस फिल्म में उन्होंने अपने बेटे विक्रमादित्य के साथ कोलैबोरेशन किया था। उनकी उड़ान ने कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते, जिससे विक्रमादित्य और दीपा दोनों की पहचान ग्लोबल फिल्म कम्युनिटी में पक्की हो गई।
दीपा फैंटम फिल्म्स में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनीं, जो विक्रम आदित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना की कंपनी है। फैंटम के तहत, उन्होंने लुटेरा, हंसी तो फंसी, NH10, मसान, ट्रैप्ड, और भावेश जोशी सुपरहीरो जैसी लोकप्रिय फिल्मों पर काम किया। बाद में उन्होंने अपने बेटे के साथ मिलकर नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए AK vs AK और अमेजन प्राइम वीडियो के लिए जुबली प्रोड्यूस की।
