दिशा पाटनी के रिटायर्ड SP पिता जग्दीश के साथ हुआ फ्रॉड, सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगे 25 लाख

Saturday, Nov 16, 2024-09:53 AM (IST)

मुंबई:  भारत में साइबर अपराध की दर लगातार बढ़ रही है। आम जनता से लेकर बाॅलीवुड स्टार्स तक इन फ्राॅड्स के शिकार होते हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता पूर्व पुलिस ऑफिसर जग्दीश का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस के पिता के साथ बड़ा फ्रॉड हो गया है। एक्ट्रेस के पिता जगदीश सिंह पाटनी से 5 लोगों के एक ग्रुप ने एक सरकारी आयोग में उच्च रैंकिंग पद दिलाने का वादा किया था। इसी सिलसिले में उन्होंने एक्ट्रेस के पिता से 25 लाख की ठगी कर ली। रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश सिंह पटानी से धोखाधड़ी के मामले में 15 नवंबर को बरेली कोतवाली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

PunjabKesari

जगदीश पाटनी ने शिकायत में बताया कि शिवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें दिवाकर गर्ग और आचार्य जयप्रकाश नाम के लोगों से मिलवाया था।इन आरोपियों ने दावा किया था कि उनके मजबूत राजनीतिक रिश्ते हैं और वे जगदीश पटानी को सरकारी आयोग में चेयरमैन, वाइस अध्यक्ष या कोई और मजबूत पद दिलाएंगे। इसी वादे के साथ आरोपियों ने पाटनी से 25 लाख ले लिए थे।

Disha Patani's father likely to contest Mayor elections in UP

5 लाख रुपए नकद और 20 लाख अकाउंट में किए थे ट्रांसफर

जगदीश पाटनी ने आरोपियों को 5 लाख रुपए नकद और 20 लाख तीन अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि तीन महीने तक काम ना होने पर आरोपी ने पैसे वापस करने का वादा किया था लेकिन जब पटानी ने उनसे पैसे वापस मांगे तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया।

 

इस मामले में कोतवाली पुलिस स्टेशन प्रभारी डीके शर्मा ने क-'शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश, प्रीति गर्ग और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने की कोशिश जारी हैं।'

दिशा पटानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में रिलीज फिल्म 'कंगुवा' में नजर आ रही हैं। साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर इस फिल्म से दिशा ने तमिल डेब्यू किया। फिल्म में बाॅबी देओल भी हैं। 


 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News