आखिर क्यों अपनी फिल्में खुद नही देखती दिशा पटानी
Friday, Sep 28, 2018-07:53 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) का कहना है कि वह एक्टिंग के मामले में खुद को जज नहीं कर सकती है। दिशा ने वर्ष 2015 में प्रदर्शित तेलुगू फिल्म लोफर के जरिए एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2016 में प्रदर्शित फिल्म एम.एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी, कुंग फू योगा और बागी 2 में काम किया।
दिशा पटानी का करियर
बता दें कि दिशा इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म भारत में काम कर रही है। दिशा से उनके अब तक के करियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं एक्टिंग के मामले में खुद को जज नहीं कर सकती। मैं बहुत शर्मीले स्वभाव की हूं। मैंने कभी अपनी फिल्में नहीं देखी इसलिए मुझे नहीं पता लेकिन यकीनन मैं फिल्म निर्माण के इस पूरे परिवेश में सहज हो रही हूँ।