उद्धव ठाकरे के बेटे संग दिखी दिशा पटानी, यूजर्स ने टाइगर को लेकर ऐसे किया ट्रोल
Monday, Jun 10, 2019-12:01 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती है। रविवार रात दिशा को आदित्य ठाकरे के साथ स्पॉट किया गया। इस समय ये दोनों डिनर डेट के लिए आए थे। जब ये दोनों रेस्टोरेंट के बाहर आए तो मीडिया के कैमरो ने इन्हें घेर लिया।
लुक की बात करें तो दिशा ने इस समय डेनिम मिनी स्कर्ट के साथ रेड क्रॉप टॉप पहना था।
हमेशा की तरह दिशा इस आउटफिट में काफी हॉट लग रही थी। वहीं आदित्य ने यैलो टी-शर्ट के साथ जींस पहनी थी। तस्वीरों में दिशा काफी खिलाखिलाती दिखीं। जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य बाल ठाकरे का पोता और उद्धव ठाकरे का बेटा है।
बता दें कि दिशा को अक्सर टाइगर श्रॉफ के साथ ही स्पॉट किया जाता है। ऐसे में उनके आदित्य ठाकरे के साथ देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है। एक यूजर लिखता है-'एक था टाइगर'। वहीं दूसरा यूजर लिखता है-'किसके साथ चालू है, पता ही नहीं लगता'।
आदित्य ठाकरे की बात करें तो उन्होंने विदेश में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई पूरी की है। आदित्य ने कई मराठी फिल्में डायरेक्ट की है।