हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी सरदारनी...दिशा परमार के नाम राहुल का प्यारा पोस्ट, बेटी संग गुरुद्वारे नतमस्तक हुआ कपल
Tuesday, Nov 12, 2024-10:53 AM (IST)
मुंबई: दिशा परमार और राहुल वैद्य इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम नव्या है। इस समय कपल दिल्ली में हैं। यहीं उन्होंने दिशा पर बर्थडे सेलिब्रेट किया। दरअसल, 11 नवंबर को दिशा परमार का 30वां बर्थडे था।
इस खास दिन पर कपल बेटी संग दिल्ली के गुरुद्वारे Bangla Sahib पहुंचा। इस दौरान की प्यारी सी तस्वीरें राहुल ने इंस्टा पर शेयर की हैं। तस्वीरों में दिशा ग्रीन सूट में खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने सिर को दुपट्टे से ढक रखा है।
वहीं राहुल जींस शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। कपल की लाडली पिंक टाॅप और ब्लू जींस में प्यारी लगीं। इन तस्वीरों के साथ राहुल ने लिखा-"जन्मदिन मुबारक मेरी प्यारी सरदारनी @dishaparmar ❤️❤️❤️ मैं तुमसे प्यार करता हूं! आने वाले वर्षों में आपको सबसे अच्छे स्वास्थ्य और भाग्य का आशीर्वाद मिले ..।"
दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी को काफी समय हो चुका है। दोनों ने सितंबर 2023 में नव्या का स्वागत किया।