मिथुन की बेटी जल्द करेगी बॉलीवुड में एंट्री, क्या आपने देखी हैं हॉट तस्वीरें
Saturday, Mar 04, 2017-01:46 PM (IST)

मुंबई: मिथुन जहां अभी फिल्में कर रहे हैं वहीं उनकी बेटी दिशानी भी जल्द बॉलीवुड में जल्दी दस्तक देने की खबर आ रही है। दिशानी फिलहाल न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई कर रही हैं।
दिशानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। दिशानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ है वे बी-टाउन की मोस्ट स्टाइलिश स्टार डॉटर्स में से एक हैं। उनका इंस्टाग्राम फ्रेंड्स और फन एक्टिविटी से भरा हुआ है।
मिथुन दो बार फिल्मफेयर और तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। मिथुन दा ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी कर ली थी, जिनसे उनके चार बच्चे (बेटे) मिमोह (महाक्षय), रिमोह (उशमेय), नामाशी और बेटी दिशानी हैं।