मां के निधन के कुछ महीनों बाद अलविदा कह गईं नानी..दिव्या खोसला के नहीं रुक रहे आंसू, बोलीं-मेरे लिए एक युग का अंत हो गया

Sunday, Jan 12, 2025-11:30 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस की नानी रामकुमारी वर्मा का निधन हो गया है। वह काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी और इस गंभीर बीमारी से जूझने के बाद इस दुनिया से अलविदा कह गईं। उनके निधन से दिव्या खोसला का परिवार सदमे में हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक कर देने वाला नोट शेयर किया है। 

 

अपनी नानी को याद करते हुए दिव्या खोसला ने कुछ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, 'मैं अपने आंसू नहीं रोक सकती क्योंकि मुझे आपकी बहुत याद आने वाली है। आज मेरे लिए एक युग का अंत हो गया।' 

View this post on Instagram

A post shared by Divya khossla (@divyakhossla)

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी प्यारी नानीजी हाल ही में स्वर्ग सिधार गईं। मैं उन्हें सबसे मजबूत महिला के रूप में जानती थी... एक बेहतरीन बिजनेस वुमन, एक कैंसर सर्वाइवर और एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी... मेरी नानी एक प्रेरणादायक महिला थीं और उनके पास जो असीम शक्ति थी, वह उन्होंने मेरी मां को दी और मेरी मां ने मुझे दी... डेढ़ साल पहले मेरी मां के निधन के बाद वह मुझसे कहती रहीं रोना नहीं है जबकि वह खुद खूब रोती थीं... सॉरी नानीजी।'


बता दें, दिव्या खोसला की मां का निधन उनकी नानी से पहले ही हो गया था। इसलिए मां के जाने के बाद दिव्या को नानी से मां जैसा प्यार मिल रहा था और अब उनके जाने के बाद एक्ट्रेस टूट गई हैं। दिव्या की मां अगस्त 2024 में इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिव्या खोसला कुमार को आखिरी बार अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'सावी' में देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News