दिव्यांका ने परिवार संग नए घर में मनाया दिवाली का जश्न, ट्रेडिशनल लुक में बला की खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस

Sunday, Nov 15, 2020-11:57 AM (IST)

मुंबई. 14 नवंबर को दिवाली का जश्न पूरे देश में मनाया गया। टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और उनके पति विवेक दहिया ने भी खास अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट की। कपल ने इस बार दिवाली अपने नए घर में सेलिब्रेट की। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
शेयर तस्वीरों में एक्ट्रेस ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रही है। साथ में एक्ट्रेस ने पिंक दुपट्टा कैरी किया हुआ है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी। इसके साथ एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि वह दिवाली की पार्टियों को बहुत मिस कर रही हैं ।

PunjabKesari

हम दिवाली पार्टियों को याद जरूर करेंगे और अपने दोस्तों और स्टाफ से मिलेंगे । साल का यह समय बहुत खास हुआ करता था क्योंकि हम आमतौर पर काम कर रहे होते थे और दिवाली मेलजोल, लोगों से जुड़ने का समय था, लेकिन इस साल हम घर के अंदर ही रहेंगे ।

PunjabKesari
बता दें दिव्यांका और विवेक अपने नए 4 बीएचके घर में शिफ्ट हो गए थे। इस बार दोनों ने परिवार के साथ नए घर में दिवाली सेलिब्रेट की। इस बार दोनों चंडीगढ़ दिवाली मनाने नही गए बल्कि परिवार को यही बुला लिया।

PunjabKesari


Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News