बहन रीना संग दुआ लीपा की डिनर डेट, निटेड ड्रेस में कमाल की दिखी सिंगर
Thursday, Mar 06, 2025-03:55 PM (IST)

लंदन: सिंगर दुआ लीपा का फैशन सेंस हमेशा कमाल का होता है। वह कभी भी स्टाइल के मामले में गलती नहीं करतीं। बुधवार रात, 29 वर्षीय सिंगर को लंदन के शानदार Mayfair रेस्तरां The Twenty Two में डिनर के लिए जाते हुए देखा गया। दुआ ने एक खूबसूरत पैटर्न वाली निटेड ड्रेस पहनी जिसमें उन्होंने अपनी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट की।
इस लुक को उन्होंने शीर टाइट्स और फर बूट्स के साथ स्टाइल किया। दुआ लीपा ने अपने लुक को एक ब्लैक क्विल्टेड Chanel हैंडबैग, बड़े गोल्ड हूप इयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप के साथ एक्सेसराइज़ किया।
उनके साथ उनकी 23 वर्षीय बहन रीना भी नजर आईं, जो एक डांसर और इंस्टाग्राम पर्सनालिटी हैं। रीना ने ब्लैक ड्रेस और लेस टाइट्स में गॉर्जियस लुक कैरी किया।
उन्होंने अपने स्टाइल में चार चांद लगाने के लिए प्लेटफॉर्म हील्स पहनी और एक स्मार्ट ब्लैक ब्लेज़र के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।