बहन रीना संग दुआ लीपा की डिनर डेट, निटेड ड्रेस में कमाल की दिखी सिंगर

Thursday, Mar 06, 2025-03:55 PM (IST)

लंदन:  सिंगर दुआ लीपा  का फैशन सेंस हमेशा कमाल का होता है। वह कभी भी स्टाइल के मामले में गलती नहीं करतीं। बुधवार रात, 29 वर्षीय सिंगर को लंदन के शानदार Mayfair रेस्तरां The Twenty Two में डिनर के लिए जाते हुए देखा गया। दुआ ने एक खूबसूरत पैटर्न वाली निटेड ड्रेस पहनी जिसमें उन्होंने अपनी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट की।

PunjabKesari

इस लुक को उन्होंने शीर टाइट्स और फर बूट्स के साथ स्टाइल किया। दुआ लीपा ने अपने लुक को एक ब्लैक क्विल्टेड Chanel हैंडबैग, बड़े गोल्ड हूप इयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप के साथ एक्सेसराइज़ किया।

PunjabKesari

उनके साथ उनकी 23 वर्षीय बहन रीना भी नजर आईं, जो एक डांसर और इंस्टाग्राम पर्सनालिटी हैं। रीना ने ब्लैक ड्रेस और लेस टाइट्स में गॉर्जियस लुक कैरी किया।

PunjabKesari

 

उन्होंने अपने स्टाइल में चार चांद लगाने के लिए प्लेटफॉर्म हील्स पहनी और एक स्मार्ट ब्लैक ब्लेज़र के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News