कूल लुक में बाॅयफ्रेंड Callum Turner संग स्पाॅट हुईं दुआ लिपा, हाथों में हाथ थाम कपल ने दिए पोज
Friday, May 10, 2024-04:01 PM (IST)
लंदन: पाॅप स्टार दुआ लिपा अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं। वह जहां भी जाती हैं अपने हुस्न से लोगों को दीवाना बना लेती हैं। इसके अलावा दुआ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा बटोरती हैं। दुआ को अक्सर बाॅयफ्रेंड Callum Turner के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया।
हाल ही में दुआ की Callum Turner संग चिल्टन फायरहाउस से बाहर निकल निकलते हुए देखा गया। इस दौरान दोनों हाथों में हाथ थामें नजर आए।
लुक की बात करें तो 28 की पाॅप स्टार रेड एंड ब्लैक बाइकर जैकेट और गुच्ची लोगो वीले ब्राउन ट्राउजर में कूल दिखीं।
दुआ ने हीरे से जड़ी हील्स और बड़े सोने के हूप इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। वहीं 34 वर्षीय एक्टर कैलम ऑल ब्लैक लुक में दिखे। कपल ने हाथों में हाथ थाम कई पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।