Rare Family Appearance: परिवार संग इवेंट में छाईं दुआ लिपा, शाॅर्ट्स और टाॅप में स्टनिंग दिखीं पाॅप स्टार

Tuesday, May 14, 2024-03:34 PM (IST)


लंदन: पाॅप स्टार दुआ लिपा जब भी बाहर निकलती हैं तो मीडिया कैमरा उन्हें कैप्चर कर ही लेते हैं। वहीं दुआ को भी अक्सर बाॅयफ्रेंड Callum Turner के साथ स्पाॅट किया जाता है। कपल की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो जाती हैं।

PunjabKesari

 

इसी बीच दुआ की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो इस समय चर्चा का विषय हैं। दरअसल, इन तस्वीरों में दुआ बहन रीना, मां औरपिता डुकाग्जि के साथ नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

 

परिवार संग ये दुआ की बेहद ही रेअर अपीयरेंस हैं। दुआ को  Gucci Cruise 2025 fashion show में परिवार के साथ देखा गया।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो दुआ व्हाइट टाॅप,ब्लैक शाॅर्ट्स और कोट में स्टनिंग दिखीं। दुआ ने मिनिमल मेकअप,ब्राउन लिपस्टिक से लुक को पूरा किया है। तस्वीरों में दुआ परिवार संग जमकर पोज दे रही हैं। 

 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News