अदिति-सिद्धार्थ की राजस्थान वेडिंग की खास तस्वीरें:दूल्हा-दुल्हन का रोमांस,दिल खोलकर नाचतीं फराह, सोनाक्षी-दुलकर सलमान समेत इन स्टार्स ने जमाई महफिल

Tuesday, Dec 03, 2024-11:50 AM (IST)

मुंबई: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ अपनी शादी के बाद से ही बहुत खुश हैं। कपल ने हाल ही में राजस्थान में दूसरी बार शादी रचाई। अदिति राव हैदरी ने राजस्थान के शाही किले में सिद्धार्थ संग सात फेरे लिए। शादी की तस्वीरों ने हर किसी का दिल जीत लिया था।

PunjabKesari

 

 वहीं अब अदिति ने अपनी वेडिंग की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कपल का रोमांस और दोस्तों की जबरदस्त महफिल देखने को मिल रही है। तस्वीरों में दुलकर सलमान , सोनाक्षी सिन्हा, फराह खान और विक्रम प्रभु जैसी हस्तियाँ बेहतरीन समय बिताती हुई नज़र आ रही हैं।

PunjabKesari

ये तस्वीरें मेहंदी, कॉकटेल और शादी के फंक्शन की हैं। मेहंदी के लिए अदिति ने सफेद और काले रंग का शरारा सेट पहना था और उसके साथ पीले रंग का दुपट्टा लिया था, जबकि सिद्धार्थ ने काले रंग का शेरवानी सूट पहना था।

PunjabKesari

फराह खान को कपल की शादी में दिल खोलकर नाचते हुए देखा गया।

PunjabKesari

सिद्धार्थ ने भी अपने दोस्तों के साथ डांस किया।

PunjabKesari

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल न्यूलीवेड कपल के साथ पोज देते।

PunjabKesari

विवाह स्थल पर पोज़ देते हुए सोनाक्षी, ज़हीर, हुमा क़ुरैशी, पत्रलेखा और अन्य।PunjabKesari

अभिनेता दुलकर सलमान और उनकी पत्नी अमल भी शादी में शामिल हुए

PunjabKesari

इन तस्वरों के साथ कैप्शन में लिखा था- "चमकदार खुश लोग, दो दोस्तों ने शादी कर ली, उनके दोस्त जैसे परिवार वहां मौजूद थे, प्रस्ताव और शपथ थे, गाना, नृत्य और बहुत जश्न था, बहुत हंसी और बहुत सारे आंसू थे, यह दोस्तों का मिलन था, दो दोस्तों ने शादी कर ली, और दो पिक्सी एक हो गईं।"


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News