दरिंदा कॉमेडियन दर्शन ! फेमस बौने यूट्यूब स्टार ने नाबालिग का किया रेप, कोर्ट ने 20 साल के लिए भेजा जेल

Wednesday, Mar 19, 2025-08:39 AM (IST)


मुबंई: फेमस बौने कॉमेडियन दर्शन को हरियाणा की एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में  20 साल कैद की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिसार में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) सुनील जिंदल की अदालत ने सोमवार (17 मार्च) को यह फैसला सुनाया। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, 11 मार्च को कॉमेडियन दर्शन को दोषी पाया गया और तब से वह पुलिस हिरासत में है। उन्हें 20 साल की सजा के साथ ही POCSO एक्ट के तहत 1 लाख  का जुर्माना भरने को कहा गया है।

PunjabKesari

 

बता दें कि ये मामला सितंबर 2020 का है, जब अग्रोहा इलाके के एक गांव की नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि कॉमेडियन दर्शन ने लड़की को अपने एक प्रोडक्शन में रोल दिलाने का वादा करके धोखा दिया था।

PunjabKesari

पीड़िता की वकील रेखा मित्तल के अनुसार कॉमेडियन दर्शन ने 21 सितंबर 2020 को नाबालिग से संपर्क किया और उसे वीडियो शूट के लिए आने के लिए कहा। वीडियो शूट के बाद दर्शन ने कथित तौर पर नाबालिग को अपने साथ चंडीगढ़ चलने पर जोर दिया। जब उसने मना कर दिया तो उन्होंने कथित तौर पर उसे धमकाया जिससे वह डर गई। फिर वह अपने भाई के साथ मिलकर उसे जबरन अपनी बाइक पर चंडीगढ़ ले गया जहां उसने कथित तौर पर एक होटल के कमरे में उसके साथ रेप किया।कॉमेडियन ने उसे एडल्ट दिखाने के लिए डॉक्यूमेंट्स में हेराफेरी की और एक संगठन की मदद से उसे शादी के लिए मजबूर किया। बाद में लड़की घर लौटी और अपनी मां को सारी आपबीती बताई, जिसके बाद दर्शन को गिरफ्तार कर लिया गया। 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News