इस फेमस कलाकार की हुई दर्दनाक मौत, मनोरंजन जगत में पसरा मातम
Wednesday, May 07, 2025-06:00 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कन्नड़ सिनेमा की चर्चित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कांतारा 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मगर अब फिल्म से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिससे न सिर्फ टीम में शोक की लहर दौड़ गई है, बल्कि फैंस भी दुखी हैं। फिल्म के सेट पर एक जूनियर आर्टिस्ट की मौत हो गई।
शूटिंग के बीच हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान केरल में यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि शूटिंग के बीच लंच ब्रेक के दौरान 32 वर्षीय जूनियर आर्टिस्ट MF कपिल नदी में नहाने गया था। ये हादसा 6 मई को कोल्लूर की सौपर्णिका नदी में हुआ, जहां कपिल तेज बहाव में बह गया।
नहीं बच पाई जान
जब कपिल डूबा, तो तुरंत फायर ब्रिगेड और लोकल प्रशासन को सूचित किया गया। बचाव अभियान तेज़ी से शुरू किया गया, लेकिन देर शाम तक जब कपिल का कुछ पता नहीं चला, तब नदी से उसका शव बरामद किया गया। इस दर्दनाक हादसे ने सेट पर मौजूद सभी लोगों को झकझोर दिया।
Kollur: Kantara Part 2 film crew member drowns while swimming in Souparnika river https://t.co/tVURsEd0NL
— Udayavani English (@UvEnglish) May 7, 2025
दर्ज हुआ केस, जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और घटना की पूरी जांच की जा रही है। अब यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर लंच ब्रेक के दौरान ऐसी चूक कैसे हो गई।
रुक गई फिल्म की शूटिंग
इस हादसे के बाद 'कांतारा 2' की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है। जानकारी के अनुसार, कपिल के परिवार के सदस्य 7 मई को पहुंचे, जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया गया और अंतिम संस्कार की तैयारी की गई।
परिवार को गहरा सदमा
32 साल की उम्र में एक उभरते कलाकार की इस तरह मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। एक होनहार कलाकार की असमय मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को भी झकझोर दिया है।