ड्वेन जॉनसन ने GF संग रचाई दूसरी शादी, पहले ही बन चुके हैं पेरेंट्स

Monday, Aug 19, 2019-05:40 PM (IST)

लंदन: हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक ने अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड लॉरेन हैशन के साथ 18 अगस्त को हवाई में शादी की रचा ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक शादी की तस्वीरें शेयर कर दी हैं। 

PunjabKesari, ड्वेन जॉनसन इमेज, ड्वेन जॉनसन फोटो, ड्वेन जॉनसन पिक्चर 

सामने आई तस्वीरों में ड्वेन व्हाइट शर्ट के साथ पैंट में बेद कूल दिख रहे हैं। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड और पत्नी लॉरेन व्हाइट गाउन में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।

PunjabKesari, ड्वेन जॉनसन इमेज, ड्वेन जॉनसन फोटो, ड्वेन जॉनसन पिक्चर 

शेयर की गई तस्वीरों में ड्वेन लॉरेन को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। शादी की तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज देख आप भी इनके दीवाने हो जाएंगे। खबरों के मुताबिक इस शादी में ड्वेन और लॉरेन के रिश्तेदारों के साथ ही नजदीकी दोस्त शामिल हुए थे।  

PunjabKesari, ड्वेन जॉनसन इमेज, ड्वेन जॉनसन फोटो, ड्वेन जॉनसन पिक्चर 

शादी से पहले ही बनीं लॉरेन मां 

बता दें कि ड्वेन और लॉरेन 2007 से साथ हैं। इससे पहले उनकी एक्स वाइफ डैनी ग्रासिया से उनको एक बेटी है।

PunjabKesari, ड्वेन जॉनसन इमेज, ड्वेन जॉनसन फोटो, ड्वेन जॉनसन पिक्चर 

इतना ही नहीं वहीं लॉरेन से भी ड्वेन को एक बच्चा है। ड्वेन और डैनी ने 1997 में शादी की थी।

PunjabKesari, ड्वेन जॉनसन इमेज, ड्वेन जॉनसन फोटो, ड्वेन जॉनसन पिक्चर 

 


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News