मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश
Tuesday, Apr 22, 2025-10:53 AM (IST)

मुंबई. तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर के पति महेश बाबू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक्टर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। यह समन उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल केस में जारी किया है, जिसमें हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट कंपनियां साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप शामिल हैं।
क्यों आया ईडी का समन?
यह मामला एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग स्कैंडल से जुड़ा है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन और धोखाधड़ी की बात सामने आई है। यह समन उन्हें इसलिए भेजा गया क्योंकि वे ग्रीन मीडोज प्रोजेक्ट के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं, जो साई सूर्या डेवलपर्स से जुड़ा था। ऐसे में अब एक्टर को 27 अप्रैल 2025 को हैदराबाद स्थित ईडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
कंपनियों पर क्या है आरोप?
ईडी ने हाल ही में साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये ठिकाने सिकंदराबाद, जुबली हिल्स और बोवेनपल्ली जैसे हाई-प्रोफाइल इलाकों में स्थित हैं। आरोप है कि इन कंपनियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर कैश ट्रांजैक्शन किए गए और इस पैसे को हवाला या अन्य अवैध तरीकों से इस्तेमाल किया गया।
सतीश चंद्र गुप्ता, जो साई सूर्या डेवलपर्स के मालिक हैं, उन पर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे हैं। वहीं, नरेंद्र सुराना, जो सुराना ग्रुप और भग्यानगर प्रॉपर्टीज लिमिटेड के निदेशक हैं, उनके खिलाफ भी तेलंगाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
ईडी के समन पर अब तक महेश बाबू या उनके प्रवक्ताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बॉलीवुड को लेकर महेश बाबू का बयान
महेश बाबू इससे पहले भी सुर्खियों में आ चुके हैं जब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि "बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता", और यही वजह है कि उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक काम नहीं किया। इस बयान को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी।
महेश बाबू की अगली फिल्म
फिलहाल महेश बाबू फिल्म SSMB29 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली ने किया है। इसमें बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी।