''बिग बॉस 18'' फेम Edin Rose पर टूटा मुसीबतों का पहाड़,सिर से उठा पिता का साया

Wednesday, Feb 26, 2025-11:53 AM (IST)


मुंबई:  टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' फेम  ईडन रोज पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के सिर से उनके पिता का साया उठ गया है। इस बात की जानकारी ईडन रोज के को-कंटेस्टेंट और दोस्त तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।

PunjabKesari

ईडन रोज के पिता के निधन को लेकर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पोस्ट में लिखा-'ईडन के पिता के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। ईडन रोज और उनके पूरे परिवार के लिए इस मुश्किल घड़ी में प्यार, सहजता और ताकत की कामना कर रहा हूं। आशा करता हूं कि उनके साथ बनीं यादें तुम्हारे दिल को सुकून पहुंचाएंगी।'ईडन रोज के पिता के निधन की खबर से फैंस में भी मायूसी है। बता दें कि एक्ट्रेस ने अभी तक पिता की मौत को लेकर कुछ नहीं कहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywood Bubble Television (@bollywoodbubbletelly)


 ईडन रोज  ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी लेकिन उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया और तेलुगू मूवी 'रावणासुर' में नजर आईं। ईडन रोज ने बीते साल 'बिग बॉस 18' में वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट बनकर एंट्री की थी, जहां उन्होंने अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News