''दीया और बाती हम'' की एक्ट्रैस ने रचाई शादी, देखें तस्वीरें

Tuesday, Aug 15, 2017-02:07 PM (IST)

मुंबई: 'दीया और बाती हम' में नजर आ चुकीं एकता तिवारी ने अपने ही बर्थ डे पर, बॉयफ्रेंड को शादी का जबरदस्त सप्राइज दे दिया।

जी हां, एकता और उनके अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर सुशांत कंड्या  काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहें थे। लेकिन हाल ही में एकता ने अपने बर्थ पर सुशांत को शादी का सप्राइज देते हुए आर्य समाज में शादी रचाई।

PunjabKesari

इस बारे में एकता कहती है कि मैं और सुशांत काफी समय से सा​थ है। मैं अपनी चाहती थी कि शादी मेरे बर्थ डे से जुड़े इसलिए मैंने यह सप्राइज प्लान किया। यहां तक कि इसके बारें में रात 12 तक तो सुशांत तो भी नहीं पता था।

केक काटते हुए ही मैंने उससे यह बात शेयर की और वह भी राजी हो गया। इतना ही नहीं, एकता ने कुछ हटके हनीमून प्लान बनाएं है। असल में एकता ने दोनों परिवारों संग गोवा में वेकेंशन प्लान की है। जिसके बारें में अभी तक किसी को कोई भनक तक नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News