बुजुर्ग महिला पर चढ़ा 'जमाल कुडु' का खुमार, सिर पर चाय से भरा कप रख जमकर किया डांस
Friday, Jan 19, 2024-03:26 PM (IST)
मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्म एनिमल के साॅन्ग जमाल कुडु खूब वायरल हो रहा है। इस गाने पर हर कोई वीडियो बना रहा है। अब हाल ही में बुजुर्ग महिला का एक वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने सिर पर चाय का कप रखकर डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं।
क्लिप की शुरुआत में एक बुजुर्ग महिला को रसोई में चाय बनाते हुए दिखाया गया है। जैसे ही वो चाय बना लेती है और इसे एक कप में डाल लेती है, तो वह इसे अपने सिर के ऊपर रख लेती है।
जैसे-जैसे क्लिप आगे बढ़ती है, वह नाचते हुए कुर्सी पर बैठे परिवार के दूसरे सदस्य की ओर जाती हुई दिखाई देती है। यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।