रोमन गावरास संग स्पॉट हुईं Emily Ratajkowski, न्यूयॉर्क की सड़कों पर कोजी होता दिखा कपल
Tuesday, Nov 11, 2025-05:18 PM (IST)
न्यूयॉर्क. हॉलीवुड की मशहूर मॉडल, एक्ट्रेस और राइटर एमिली राताजकोव्स्की (Emily Ratajkowski) ने आखिरकार अपने नए रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। रविवार की रात न्यूयॉर्क सिटी की गलियों में एमिली को फ्रेंच फिल्ममेकर रोमन गावरास के साथ बेहद रोमांटिक मूड में देखा गया, जहां से कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गईं।

न्यूयॉर्क सिटी की सड़कों पर राताजकोव्स्की और रोमन को एक-दूसरे का हाथ थामे और किस करते हुए कैमरे में कैद किया गया।

शहर की ठंडी शाम में दोनों ने एक-दूसरे का साथ कुछ इस तरह एंजॉय किया कि देखने वाले बस उन्हें देखते रह गए। एमिली और रोमन के बीच की नजदीकियां बता रही थीं कि दोनों एक-दूसरे की कंपनी में पूरी तरह से कम्फर्टेबल हैं।

44 वर्षीय रोमन गावरास, जो पहले पॉप स्टार दुआ लीपा के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं, अब एमिली के साथ नई शुरुआत करते नजर आए।

लुक की बात करें तो एमिली इस दौरान ब्राउन लेदर ट्रेंच कोट पहने दिखीं, जिसके फरी स्लीव्स उनके लुक को बेहद यूनिक बना रहे थे। कोट को उन्होंने कमर पर बेल्ट से टाई किया, जिससे उनका फिट और टोन्ड फिगर और भी उभरकर सामने आया।

इसके अंदर एमिली ने ब्लैक टॉप और फ्लेयर्ड ब्लैक पैंट्स पहनी, जो उनके पूरे लुक को मॉडर्न और क्लासी बना रही थीं। अपने बालों को उन्होंने खुले नैचुरल वेव्स में स्टाइल किया और मिनिमल मेकअप के साथ सॉफ्ट, एलीगेंट अपीयरेंस दिया।
कौन हैं रोमन गावरास?
रोमन गावरास एक मशहूर फ्रेंच डायरेक्टर और फिल्ममेकर हैं, जो अपनी विजुअली इम्प्रेसिव फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई ग्लोबल आर्टिस्ट्स के साथ काम किया है और उनकी फिल्मों की सिनेमैटिक स्टाइल की दुनिया भर में तारीफ होती है।
