न्यूयॉर्क प्रीमियर में एमा स्टोन ने बिखेरा जलवा, ‘बुगोनिया’ के रेड कार्पेट पर दिखा गॉर्जियस लुक
Thursday, Oct 23, 2025-05:58 PM (IST)

न्यूयॉर्क. हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और ऑस्कर विजेता एमा स्टोन एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘बुगोनिया’ के न्यूयॉर्क प्रीमियर में शिरकत की, जहां उनका स्टाइल और लुक चर्चा का विषय बना रहा। अब इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
यह प्रीमियर मंगलवार रात न्यूयॉर्क सिटी के म्यूज़ियम ऑफ मॉडर्न आर्ट में होस्ट किया गया, जहां एमा स्टोन अपने को-स्टार्स जेसी प्लेमन्स, एलिसिया सिल्वरस्टोन और लिली शीन के साथ रेड कार्पेट पर नजर आईं।
इस दौरान 36 वर्षीय एमा ने अपने लुक से सबका ध्यान खींच लिया। इस खास मौके उन्होंने एक बेहद शानदार व्हाइट गाउन पहना। गाउन का ऊपरी हिस्सा बॉडी-फिटेड था, जबकि नीचे की ओर फ्लोर-लेंथ स्कर्ट में खूबसूरत रफलिंग नजर आई, जिसने ड्रेस को रॉयल लुक दिया।
रेड कार्पेट पर उन्होंने मुस्कुराते हुए पोज़ दिए, जिससे उनके ब्लू आईज और टाइट कॉम्प्लेक्शन और भी ज्यादा निखरकर सामने आए।
एमा स्टोन ने अपने मेकअप को नेचुरल टोन में रखा। लाइट पिंक ब्लश के साथ उन्होंने अपने चेहरे को फ्रेशनेस भरा लुक दिया। उनकी रोजी लिप्स और सॉफ्ट मस्कारा टच ने उनके लुक को पूरी तरह से कंप्लीट किया। उनकी हेयरस्टाइल भी सिंपल और एलीगेंट थी, जिसने उनके लुक में क्लास और कॉन्फिडेंस दोनों जोड़ दिए।
बात करें एमा की फिल्म Bugonia की तो इसमें वह एक अलग तरह के किरदार में नजर आने वाली हैं। उनके साथ जेसी प्लेमन्स और एलिसिया सिल्वरस्टोन जैसे शानदार कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।