मल्लिका शेरावत संग झगड़े पर 20 साल बाद बोले इमरान हाशमी, कहा- हम मूर्ख थे, काश! मैं उनके साथ...

Saturday, Jul 06, 2024-11:01 AM (IST)

मुंबई. एक्टर इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने फिल्म 'मर्डर' में काम किया था। दोनों की जोड़ी को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इमरान और मल्लिका के बीच उस समय बड़ा झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद दोनों ने कभी भी एक-दूसरे से बात नहीं की, लेकिन कुछ महीने पहले एक इवेंट में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने पैपराजी को साथ में पोज दिए, तो फैंस क्रेजी हो गए और साथ में काम करने की डिमांड करने लगे। अब इमरान ने मल्लिका संग झगड़े पर बात की है।

PunjabKesari
इमरान हाशमी ने कहा- 'उस समय हम युवा और मूर्ख थे। आप जिंदगी में एक ऐसे दौर से गुजरते हैं, जब आपकी फैसले लेने की शक्ति इतनी सीमित हो जाती है कि आप आवेश में आ जाते हैं और जल्द गुस्सा आ जाता है। कुछ ओछी बातें उन्होंने कहीं और कुछ मैंने। लेकिन सब बीते वक्त की बात है।' 

PunjabKesari
इमरान हाशमी जब कुछ समय पहले मल्लिका शेरावत से मिले, तो उन्होंने सारे गिले-शिकवे भुला दिए और साथ में पैपराजी को पोज दिए थे। उस बारे में इमरान ने कहा कि जो कुछ अतीत में हुआ, वो सब भुला दिया। मल्लिका को इतने लंबे समय बाद देखना और मिलना अच्छा लगा। वह एक को-स्टार हैं और काश! मैं उनके साथ दोबारा काम कर पाता।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


Content Editor

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News