ग्लोबल एथलेटिक ब्रांड न्यू बैलेंस की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनीं जाह्नवी कपूर, बोलीं- इस जर्नी को लेकर मैं बेहद उत्साहित..
Thursday, Dec 25, 2025-04:53 PM (IST)
मुंबई. साल 2025 में दमदार और प्रभावशाली परफॉर्मेंसेज़ के साथ-साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने प्रभाव का दायरा और बढ़ा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के नाम एक बड़ी उपलब्धि लगी है। जाह्नवी कपूर को ग्लोबल एथलेटिक ब्रांड न्यू बैलेंस की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया गया है।

ग्लोबल एथलेटिक ब्रांड न्यू बैलेंस की ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद जाह्नवी कपूर ने कहा, “मैं हमेशा से न्यू बैलेंस को उसकी इनोवेशन के प्रति प्रतिबद्धता और इंडिविजुअलिटी को सेलिब्रेट करने के लिए पसंद करती आई हूं। यह ऐसा ब्रांड है जो आपको अपनी कहानी खुद अपनाने के लिए प्रेरित करता है और यही बात मुझसे गहराई से जुड़ती है। मेरे लिए फैशन और फिटनेस हमेशा खुद के प्रति सच्चे रहने के बारे में रहे हैं और न्यू बैलेंस मुझे उस कॉन्फिडेंस और ऑथेंटिसिटी को एक्सप्रेस करने का मौका देता है।

एक्ट्रेस ने कहा- न्यू बैलेंस फैमिली का हिस्सा बनकर मैं खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूँ और इस जर्नी को लेकर उत्साहित हूँ।”
