Birthday पर एक्ट्रैस ईशा देओल की हॉट तस्वीरें
Wednesday, Nov 02, 2016-01:33 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रैस ईशा देओल का जन्म 2 नवंबर, 1981 को हुआ। ईशा ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से की। यह फिल्म कामयाब नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने 'ना तुम जानो ना हम', 'क्या दिल ने कहा', 'कुछ तो है', 'युवा' जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
अापको बता दें कि 2004 की आई फिल्म 'धूम' में उनका ग्लैमरस लुक काफी पसंद किया गया। इसके बाद ईशा ने 'दस', 'नो एंट्री', 'काल', 'इंसान', 'शादी नंबर वन', 'मैं ऐसा ही हूं', 'कैश', 'जस्ट मैरिड' सहित कई फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 2012 में भरत तखानी से शादी की। आगे देखिए ईशा की कुछ खास फोटोज...